Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीति'लोग पूछ रहे पैसा कहां से आएगा, मैं बनिया का बेटा हूं...',...

‘लोग पूछ रहे पैसा कहां से आएगा, मैं बनिया का बेटा हूं…’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

अरविंद केजरीवाल आज विश्वासनगर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनता से कई वादे किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है।

-

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों से प्रचार प्रसार कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल भी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसी बीच अरविंद केजरीवाल आज विश्वासनगर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनता से कई वादे किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है।

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोग पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा। मैं बनिया का बेटा हूं ,जादूगर हूं। आम खाओ गुठली मत गिनो। उनसे पूछते हैं तुम्हारा सीएम उम्मीदवार कौन है तो बोलते हैं कि केजरीवाल राक्षस है, नमूना है, बेईमान है। यही बीजेपी का घोषणा पत्र है। मैंने अपने काम बताएं आपको पसंद आए तो वोट देना नहीं तो मत देना। लेकिन उन्होंने तो कोई काम ही नहीं बताया क्योंकि यह ही नहीं बताएं क्योंकि किये ही नही।”

बीजेपी वालों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि,”बीजेपी ने तीन दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बात कही है। बीजेपी वालों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया उन्हें शर्म आनी चाहिए जो वे मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बात कह रहे हैं। विश्वास नगर में आपने गलत एमएलए चुन लिया तो मोहल्ला क्लीनिक बनाने नहीं दिया। दिल्ली मेट्रो में बस स्टूडेंट को 50% छूट मिलेगी। महिला के सम्मान के लिए हम लोग योजना ला रहे हैं। हर महीने महिला के बैंक के खाते में 2100 देंगे। केजरीवाल जनता के लिए काम करता है 20 राज्य में बीजेपी की सरकार है। एक भी राज्य में महिला को फ्री में बस यात्रा करने को नहीं मिल रहा है।”

Read More-जेल जाएंगे शाकिब अल हसन, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जाने क्या है मामला

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts