Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 50 दिनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक की अंतरिम बेल दी है। अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही कहा,’देश के करोड़ो लोगों ने मुझे आशिर्वाद भेजा। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का सुक्रिया करना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं आप लोगों के बीच में हूं। हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना।’
देश को तानाशाही से बचाना है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही कहा कि- “मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सबके बीच हूं। हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन, मन, धन से लड़ाई कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही से लड़ना पड़ेगा। आज आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है।कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में मिलेंगे।”
#WATCH | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP MP Swati Maliwal says, “On behalf of the people of the country, I wholeheartedly thank the Supreme Court. Arvind Kejriwal ji did amazing work in Delhi and Punjab. Today when he has been released from jail, there is a wave… pic.twitter.com/URdAxePSFa
— ANI (@ANI) May 10, 2024
केजरीवाल की जमानत पर क्या बोली स्वाति मालीवाल
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर स्वाति मालीवाल ने कहा, “देश की जनता की ओर से मैं सुप्रीम कोर्ट को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में अद्भुत काम किया। उनके जमानत से पूरे देश में खुशी और आशा की लहर है जो निश्चित रूप से वोटों में तब्दील होगी।”
