Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। अखिलेश ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि कहीं यूपी (UP) पुलिस की नौकरी 3 साल ना कर दे। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र किया है।
अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणा पत्र
अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि,’डर तो यह है कि अगर बीजेपी के लोग दोबारा आ गए। अभी तो आर्मी में ये किया है 4 साल की नौकरी, हो सकता है उत्तर प्रदेश में पुलिस- पीएसी की नौकरी 3 साल की कर दें। वही अखिलेश यादव ने अग्नि वीर पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि,’गठबंधन सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना को समाप्त किया जाएगा और सशस्त्र बालों में नियमित भर्ती फिर से शुरू हो जाएगी।’ उन्होंने दावा किया कि,जिस तरीके से सीमाएं असुरक्षित होती जा रही है और समय-समय पर मीडिया और अन्य मामलों में मिलती जानकारी के अनुसार भारत के कई हिस्सों में सीमाएं सिकुड़ रही हैं।
जानबूझकर लाई गई अग्निवीर योजना- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,’इस सरकार ने जानबूझकर अग्नि वीर योजना लाने का काम किया। सरकार अग्निवीर स्कीम इसलिए लाइक क्योंकि पहले गांव के गरीब बच्चे इसमें जाते थे और उनकी आर्थिक तरक्की हो जाती थी। गांव गरीब के बच्चे पढ़ न पाए इसीलिए अग्नि वीर व्यवस्था लागू की गई।’
Read More-हार्ट अटैक से बसपा प्रत्याशी की हुई मौत, सीने में दर्द की थी शिकायत
