Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नाराजगी की खबरें काफी जोरों से चल रही है। इसी बीच उनका बहुत बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट मंत्री पद की मांग की थी लेकिन उन्हें राज्य मंत्री का पद दिया जा रहा है इसीलिए कोई मंत्री नहीं बन रहा है। दरअसल आपको बता दे कहां जा रहा था कि अजित पवार नरेंद्र मोदी के सरकार में कैबिनेट मंत्री की जगह चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके कारण वह नाराज चल रहे हैं।हालांकि अब उन्होंने नाराजगी की खबरों पर सफाई दी है।
अजीत पवार का बड़ा बयान आया सामने
अजीत पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी नेता) केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा। इसलिए हमने उनसे (भाजपा से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए। हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।”
कोई मत भेद नहीं है-प्रफुल्ल पटेल
इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने विनोद तावडे के साथ बैठक में कहा कि,’हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली, लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। ऐसे में मेरा डिमोशन हो जाता है। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है। जो अटकलें लगाई जा रही हैं, वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।” प्रफुल्ल पटेल ने साफ कर दिया है कि कोई मतभेद नहीं है।
Read More-मोदी के शपथ समारोह के लिए पहुंचे CM योगी और अमित शाह, शाहरुख- अंबानी भी होंगे शामिल
