UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर व उत्तराधिकारी के पद से हटा दिए गए हैं। आकाश आनंद के पद से हटाए जाने के बाद लगातार तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद से किस बात को लेकर खफा थी जिसकी वजह से उन्हें पदों से हटा दिया है।
आकाश के इस बयान से खफा थी मायावती?
सूत्रों की माने तो भतीजे आकाश आनंद के एक बयान से मायावती का भी नाराज थी जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। आकाश आनंद ने सीतापुर में एक रैली करते हुए बीजेपी पर करारा निशाना साधा था और कहा कि, ‘बीजेपी की सरकार को बुलडोजर की सरकार कहे जाने पर पीएम मोदी विपक्षी दलों से सवाल कर रहे हैं लेकिन यह वास्तव में बुलडोजर की नहीं आतंकवादी की सरकार है। इस सरकार ने मुल्क की आवाम को गुलाम बनाकर रखा है।’ इस बयान के बाद भाजपा ने आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में एफआईआर दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार आकाश आनंद को बीते महीने ही भाषणों के दौरान अपनी भाषा पर संयम रखने के लिए आधारित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी उनके बयान बाजी जारी रही मायावती को आकाश आनंद के ऐसे बयान बिल्कुल भी रास नहीं आए और उन्होंने इतना बड़ा फैसला ले लिया।
भतीजे को पदों से हटाने पर क्या बोली मायावती
मायावती ने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है और लिखा,’पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। किंतु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियां से अलग किया जा रहा है। बीएसपी का नेतृत्व पार्टी का मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटाने वाला है। बीएसपी एक पार्टी के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आत्मसम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेंट है।’
Read More-‘हमारा प्रत्याशी चोरी हो गया है…’, पूर्व मंत्री ने जनता से कर दी ये अपील