Sunday, December 7, 2025
HomeराजनीतिGujarat: AAP ने इस सीट पर चलाई झाड़ू,18 साल बाद भी बीजेपी...

Gujarat: AAP ने इस सीट पर चलाई झाड़ू,18 साल बाद भी बीजेपी को इस सीट पर मिली हार

आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया विसावदर सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है वहीं भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर जीत हासिल की है।

-

Gujarat Byelection Result 2025: गुजरात में 19 जून को 2 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सोमवार 23 जून को घोषित किए गए। आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपनी अपनी सीटों पर जीत बरकरार रखी। पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने यही सीटें जीती थी। आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया विसावदर सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है वहीं भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर जीत हासिल की है।

18 साल से बीजेपी को मिल रही इस सीट पर हार

विसावदर सीट एक ऐसी सीट है जहां पर भाजपा 18 साल से जीत हासिल नहीं कर पाई है। आखरी बार बीजेपी इस सीट पर साल 2007 में जीती थी तब से अभी तक यह सीट बीजेपी के खाते में नहीं आई है। 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी। पार्टी के टिकट पर भूपेंद्र भयानी इस सीट से विजेता बने थे।

इस सीट पर कितने मिले किसको वोट

आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया को ईवीएम से 75906 और पोस्ट से 36 वोट मिले। वहीं भाजपा के उम्मीदवार किरीट पटेल को 58388 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के नितिन रणपारिया को 5501 वोट मिले हैं।

Read More-पति के साथ सड़क पर सब्जी खरीद रही थी ये फेमस एक्ट्रेस, वीडियो देख यूजर्स बोले- कैमरामैन साथ ले गई थी क्या?

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts