Thursday, January 9, 2025

धनश्री वर्मा की उंगलियों पर नाचते हैं युजवेंद्र चहल, खुद किए थे कई चौंकाने वाले खुलासे

Dhanashree Verma Dance Video : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और पॉपुलर डांसर धनश्री वर्मा ‘झलक दिखला जा’ शो में नजर आई थी। जिसमें धन श्री वर्मा की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। वही अपनी पत्नी धनश्री वर्मा का सपोर्ट करने के लिए युजवेंद्र चहल भी झलक दिखला जा में पहुंचे थे। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। धनश्री का डांस देखकर युजवेंद्र चहल भी लड्डू हो गए थे। इस दौरान धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए थे।

कपल ने किए थे कई खुलासे

कोरियोग्राफर और फेमस डांसर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल झलक दिखला जा में पहुंचे थे तब उन्होंने एक गेम खेला था। इस दौरान धनश्री वर्मा को एक बोर्ड पकड़ना था, जिस पर एक शब्द लिखा था और युजवेंद्र को वह शब्द धनश्री को समझाना था। पहला शब्द था डायमंड जब धनश्री ने डायमंड लिखा बोर्ड पड़ा तो युजवेंद्र ने कहा कि यह वह चीज है जो आप लड़ाई के बाद डिमांड करती हो। लेकिन धनश्री वर्मा इसका जवाब नहीं दे पाई जब उन्होंने यह शब्द देखा तो उन्होंने कहा वह डायमंड नहीं मांगती बल्कि युजवेंद्र ने ही डायमंड पहना हुआ है।

चहल को अपनी उंगलियों पर नचाती हैं धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा ने जब दूसरा बोर्ड उठाया तो उसे पर भांगड़ा लिखा था जिस पर युजवेंद्र चहल कहते हैं यह वह शब्द है जो मैं आपकी उंगलियों पर करता हूं। तो धनश्री रहती है मेरी उंगलियों पर क्या करते हो? नाचते हो यह सुनकर सभी हंसने लगे फिर युजवेंद्र कहते हैं उसका अलग फिर सभी हिंट देते हैं। लेकिन धनश्री वर्मा फिर भी नहीं समझ पाती हैं। इसके साथ ही इस दौरान यह भी पता चला कि युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को प्यार से भिंडी भी बुलाते हैं।

Read More-टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिता सकता था ये गेंदबाज, रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles