Mohena Kumari: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की बहन कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहेना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली है। एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। मोहेना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही है।
एक्ट्रेस ने फैंस को दी गुड न्यूज
मोहेना कुमारी का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि वह फिल्म जब वी मेट के सॉन्ग ‘आओगे जब तुम ओ सजना’ पर डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था डांस के दौरान वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिख रही थी। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,”मेरी लास्ट प्रेग्नेंसी मैं बेटे अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी तो इस गाने को बहुत सुनती थी। इस उम्मीद के साथ की यह उतना ही अच्छा होगा जितना की गाने में वादा किया गया हैं…। अब मैं इन शब्दों को फिर से जीवंत बनाना चाहती हूं क्योंकि मैं दोबारा बेबी का इंतजार कर रही हूं।”
View this post on Instagram
साल 2022 में किया था पहले बच्चे का स्वागत
मोहेना कुमारी ने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था जिसका नाम उन्होंने अयांश रखा था। मोहेना ने 2019 में सुरेश महाराज के साथ शादी की थी मोहेना रीवा की राजकुमारी है और उनकी शादी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे के साथ हुई है।
Read More-Video: ‘जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है…’ शाहरुख खान ने किसे दिया ये मैसेज?