Yami Gautam: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेत्री यामी गौतम ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। यामी गौतम और आदित्य धर के घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी है। यामी गौतम ने बताया कि उन्होंने अक्षय तृतीया के दिन बेटे को जन्म दिया है। यामी गौतम में अपने बेटे का यूनिक नाम भी फैंस के साथ रिवील किया है। यामी गौतम के मां बनने की खुशखबरी के बाद फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म
यामी गौतम और आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह माता-पिता बन चुके हैं। यामी और आदित्य ने अपने नन्हें लाड़ने का नाम भी रिवील किया है। यामी गौतम और आदित्य ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,’हम सूर्या अस्पताल के अद्भुत डॉक्टर खासकर डॉक्टर्स, खास डॉ. भूपेंद्र स्वास्थ्य और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिनकी विशेषज्ञ और अथक कोशिशें ने इस खुशी के अवसर को संभव बना बनाया है।हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल गए हैं। हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की आशा करते हैं उसे पाकर हम धन्य, हम आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार और साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।”
View this post on Instagram
यामी ने रखा बेटे का ये यूनिक नाम
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री यामी गौतम ने और आदित्य धर ने अपने बेटे के यूनिक नाम का भी खुलासा कर दिया है। यामी और आदित्य ने अपने नन्हें लाडले का नाम ‘वेदविद’ रखा है। वेदविद नाम का मतलब बहुत खास होता है वेदविद उसे कहा जाता है जो वेदों का ज्ञाता। भगवान विष्णु का नाम वेदविद है।
Read More-भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने किया मतदान, एक्टर ने जताई खुशी
