Manoj Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेल धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। मनोज कुमार के मौत की खबर मिलते ही पूरा बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि देश में शोक की लहर दौड़ गई। मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे थे। मनोज कुमार को बॉलीवुड का भारत कुमार कहा जाता था मनोज कुमार के निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में है।
पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके आवाज पर लाया गया जहां करीबियों और फैंस की भारी भीड़ ने मनोज कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान भी दिया गया। वही उनके अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें उनकी पत्नी बिलख-बिलख रोती हुई नजर आ रही है।
View this post on Instagram
पति के अंतिम दर्शन कर फूट- फूट कर रोने लगी शशि गोस्वामी
सोशल मीडिया पर मनोज कुमार के अंतिम दर्शन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोती हुई नजर आ रही है। इसके बाद दिग्गज सितारे के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर राष्ट्रीय गान की धून बजाई गई और फिर शमशान घाट ले जाया गया।
Read More-‘कुमकुम भाग्य’ की फेमस एक्ट्रेस की टूटी शादी, पति ने किया तलाक का ऐलान