Bawaal Trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वरुण धवन पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूरके साथ नजर आने वाले है। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के फैंस इन की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर और वरुण धवन बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म बवाल में नजर आने वाले हैं। बवाल फिल्म का ट्रेलर आज 9 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है।
रिलीज हुआ बवाल फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें कि बवाल फिल्म के मेकर्स ने आज वरुण धवन के फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। वरुण धवन की आने वाली फिल्म बवाल का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। बवाल फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अब फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। बवाल फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बवाल फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक ड्रामा भी देखा गया है।
VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR: ‘BAWAAL’ TRAILER ARRIVES… Team #Bawaal – starring #VarunDhawan and #JanhviKapoor – unveils #BawaalTrailer… Premieres 21 July 2023 on #AmazonPrimeVideo [@primevideoin].
🔗: https://t.co/9T1QVQycxZ#Bawaal reunites producer #SajidNadiadwala and… pic.twitter.com/fYVLiL6SXt
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2023
इसी महीने रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर और सुपरस्टार अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बवाल इसी महीने 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म रिलीज करने से कुछ दिनों पहले मेकर्स ने बवाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आपको बता दें कि बवाल फिल्म से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरुण धवन भेड़िया फिल्म में नजर आए थे। हालांकि भेड़िया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
Read More-सालों बाद Hema Malini ने क्या चौकाने वाला खुलासा , कहा-‘ उसने बोला साड़ी का पिन निकालो और फिर…’