Devoleena Bhattacharjee: टेलीविजन के फेमस अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को आज के समय में कौन नहीं जानता है देवोलीना भट्टाचार्जी इस समय मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में देबोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज के साथ कामाख्या देवी मंदिर पहुंची थी। शाहनवाज और देवोलीना भट्टाचार्जी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने खुद इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
पति और बेटे के साथ माता के दर्शन करने पहुंची ‘गोपी बहू’
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस मंदिर के बाहर बेटे और पति के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेटे को गोद में ले रखा है। वह व्हाइट कपड़ो में काफी क्यूट लग रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”शक्तिपीठ में मां का आशीर्वाद मिला कामाख्या मंदिर में एक दिव्य दिन, जहां आस्था का मिलन मातृत्व से होता है और हर कदम पर मां का स्नेह होता है। मां कामाख्या भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक परिवार के साथ इस आध्यात्मिक क्षण के लिए आभारी हूं।”
View this post on Instagram
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही एक्ट्रेस
देवोलीना भट्टाचार्जी बेटे के जन्म के बाद टेस्टिंग से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन तस्वीरें शेयर किया करती हैं। देवोलीना साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाती हुई नजर आई थी।
