Monday, December 8, 2025
HomeEntertainmentडेढ़ साल बाद दोबारा मां बनने जा रही ये फेमस एक्ट्रेस, किया...

डेढ़ साल बाद दोबारा मां बनने जा रही ये फेमस एक्ट्रेस, किया प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट

सना खान (Sana Khan) और उनके पति अनस सैयद ने एक को लाभ वीडियो शेयर कर दोबारा पैरंट्स बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। सना खान को दोबारा मां बनने पर फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

-

Sana Khan: बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुकी सना खान(Sana Khan) ने 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। अब सना ने दूसरी बार प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया है। सना खान(Sana Khan) एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं। सना खान (Sana Khan) और उनके पति अनस सैयद ने एक को लाभ वीडियो शेयर कर दोबारा पैरंट्स बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। सना खान को दोबारा मां बनने पर फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

दोबारा मां बनने जा रही सना खान

सना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’अल्लाह के ब्लेसिंग से हमारे तीन की फैमिली अब कर होने जा रही है। अल्हम्दुलिल्लाह हमारा नाम मेहमान आने वाला है। सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐ अल्लाह हम अपनी नई रहमत का वेलकम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हमें अपनी दुआओं में रखे। अल्लाह हम पर आसानी फरमाए, शुक्रिया।’ इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा अल्हम्दुलिल्लाह या अल्लाह मुझे अपनी (पवार) से एक अच्छी औलाद दे। बेशक आप ही दुआएं सुनने वाले हैं। ऐ मेरे अल्लाह,हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों में आंखों की शांति दें और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दें।’

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) द्वारा साझा की गई पोस्ट

2021 में हुई थी शादी

सना खान का 21 नवंबर 2021 को मुफ्ती अनस सैयद के साथ सूरत में निकाह हुआ था। इसके बाद 5 जुलाई 2023 को सना ने अपने पहले बच्चे सैयद तारिक जमील का वेलकम किया था। अब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने फिर से प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया है। सना खान सलमान खान के साथ जय हो फिल्म में नजर आई थी। सना खान की यह फिल्म डेब्यू फिल्म थी। इससे पहले सना सैयद बिग बॉस 6 में नजर आई थी।

Read More-रश्मिका मंदाना की इंगेजमेंट का वायरल हो रहा पुराना वीडियो, 8 साल पहले हो चुकी थी सगाई

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts