Karanveer Mehra: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री निधि सेठ और करणवीर मेहरा शादी के 2 साल बाद ही अलग हो गए हैं। करणवीर मेहरा की शादी जनवरी 2021 में नफ सेट के साथ हुई थी अब दोनों लोगों ने अलग होने का ऐलान कर दिया है। कारण इन दिनों से बातें कुछ अनकही सी की शूटिंग में बिजी है वही निधि बेंगलुरु में शिफ्ट हो गई है। वह कारण से अलग होकर अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं।
View this post on Instagram
शादी के 2 साल बाद अलग हुए कपल
करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ दिनों से दिक्कतें आ रही थी इसीलिए कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया। निधि ने इंटरव्यू देते हुए इन खबरों को कंफर्म किया है और कहा,’हां हमारा 3 महीने पहले तलाक हो गया है। हम 1 साल पहले अलग हो गए थे मुझे लगता है कि टॉक्सिसिटी किसी भी रिश्ते में स्वीकार नहीं होनी चाहिए। दिमागी सुकून,आपसी रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी शादी में बहुत जरुरी है।’