Randeep Hooda On Sunny Deol: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) और सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जाट फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इन दोनों रंडी बुद्ध और सनी देओल दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म जाट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। किसी बीच रणदीप हुड्डा ने सनी देओल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है ।
सनी देओल को लेकर रणदीप हुड्डा ने किया बड़ा खुलासा
अभी हाल ही में सनी देओल और हार्दिक हुड्डा दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे। प्रमोशन करने के दौरान रणदीप हुड्डा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि हमने पाजी को देखकर अपनी मल्स बनाना शुरू किया। मैं अलमारी में उनका पोस्ट रखता था उनकी वजह से बेंच प्रेस करना शुरू किया। इतने सालों तक उन्हें देखने के बाद उनके साथ काम करने का मौका मिलना बहुत अच्छा था। वह स्क्रीन पर देखने वाले जैसे बिल्कुल नहीं है मैं उनके बारे में एक सीक्रेट बताता हूं वह बहुत ईजी गोइंग ऑन और सॉफ्ट स्पोकन हैं, लेकिन जब वह कैमरे को फेस करते हैं तो इनमें माता आ जाती हैं।”
कब रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित जाट का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा बॉलीवुड के कई फेमस स्टार नजर आने वाले हैं।
Read More-गोविंदा के साथ तलाक की खबरों पर भड़की सुनीता आहूजा, कहा-‘कुत्ते हैं लोग, भौंकेंगे ही’