Ritesh Sidhwani Mother Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधनावी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है रितेश सिधनावी की मां लीलू सिधवानी अब इस दुनिया में नहीं रही। लीलू सिधनावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे। रितेश सिधनावी की मां लीलू सिधनावी ने कल रात हिंदूजा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है। रितेश सिधनावी के माता के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड के सितारे उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं।
अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे सैफ और करीना
लीलू सिधनावी के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ पहुंचे हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी नजर आई हैं।
View this post on Instagram
वही सोहा अली खान भी लीलू सिधनावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अस्पताल पहुंची। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी हिंदुजा अस्पताल पहुंचे हैं। इस दुख की घड़ी मे रितेश सिंधनावी को सांत्वना देने के लिए एक्टर विजय वर्मा भी अस्पताल पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
परिजनों ने जारी किया था बयान
रितेश सिधनावी के माता के निधन की खबर उनके परिवार वालों ने दी है। रितेश सिधनावी के परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि,”हमें श्रीमती लीलू सिधवानी के 17 मई 2024 को निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। प्रार्थना 18 मई 2024 को क्वांटम पार्क आरजी लेवल पर दोपहर 3.15 बजे होगी। दाह संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान में किया जाएगा..।”