Ankita Lokhande Birthday: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज अपना 40वां जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर परिवार वाले भी बधाई दे रहे हैं। अभी इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अंकिता लोखंडे को बर्थडे की बधाई दी है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड थी।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया बर्थडे विश
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता लोखंडे को बर्थडे विश किया है। श्वेता सिंह ने लिखा,”तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। भाई का प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।” आपको बता दे अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में एक साथ नजर आए थे। अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाया था तो वही सुशांत सिंह राजपूत मानव के किरदार में दिखाई दिए थे दोनों की जोड़ी को टीवी स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया था। इसी टीवी शो से अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत करीब आए और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और ब्रेकअप हो गया।
अंकिता ने शेयर की जश्न की तस्वीरें
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।” शेर की गई तस्वीरों में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। अंकिता लोखंडे पूरे परिवार के साथ पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। आपको बता दे अंकिता लोखंडे की सास ने भी अपनी बहू को बर्थडे विश किया है।