Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment3 घंटे फ्लाइट लेट होने पर एयरपोर्ट पर फंसे Sonu Sood, फिर...

3 घंटे फ्लाइट लेट होने पर एयरपोर्ट पर फंसे Sonu Sood, फिर भी एयरलाइन के सपोर्ट में कही ये बात

एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की फेमस अभिनेता सोनू सूद को 3 घंटे तक रुकना पड़ा। इसके बाद एयरलाइंस के सपोर्ट में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया।

-

Sonu Sood: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सोनू सूद भले ही ज्यादातर फिल्मों में अपने विलेन रोल के लिए जाने जाते हो। लेकिन सोनू सूद को रियल लाइफ का हीरो भी कहा जाता है। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की खूब मदद की थी। सोनू सूद हमेशा से ही लोगों की मदद के लिए आगे खड़े होते हैं। आपको बता दे कि एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की फेमस अभिनेता सोनू सूद को 3 घंटे तक रुकना पड़ा। इसके बाद एयरलाइंस के सपोर्ट में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया।

3 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे सोनू सूद

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बहुत ही ज्यादा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने बताया है कि वह पिछले तीन घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। लेकिन फिर भी सोनू सूद ने एयरलाइंस का समर्थन किया है और लिखा “मौसम के देवताओं का अपना मूड होता है, जो मानव नियंत्रण से परे है!! मैं एयरपोर्ट पर पिछले 3 घंटों से धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा हूं। मुझे पता है कि यह मुश्किल है, लेकिन सभी से अनुरोध है कि वे एयरलाइन क्रू के साथ विनम्र रहें। वे अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं! अक्सर कई बार मैं लोगों के साथ बहुत अभद्र व्यवहार करते हुए दृश्य देखता हूं। हमें यह समझने की जरूरत है कि कुछ स्थितियां किसी के भी नियंत्रण से परे हैं और हर कोई सम्मान का पात्र है।”

एयरलाइन पर भड़की थी सुरभि चंदना

सुरभि चंदना टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। हाल ही में सुरभी चंदना ने सोशल मीडिया पर एयर लाइंस को लेकर ट्वीट शेयर किया था जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। नागिन 5 फिल्म एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने एयरलाइन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद मुंबई एयरलाइंस ने सुरभि चंदना से माफी भी मांगी है।

Read More-‘मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से…’, पति Vicky Jain से क्या अलग हो जाएंगी Ankita Lokhande?

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts