Sonu Sood on Bangluru Stampede: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सोनू सूद जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं उतना ही सोनू सूद अपने पर्सनल लाइफ के कारण लोगों के दिलों पर राज करते हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिन बड़ा हादसा हो गया है जिस पर बॉलीवुड जगत के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने भी अपना रिएक्शन दिया है और दुख जताया है।
सोनू सूद ने हादसे पर दिया रिएक्शन
कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए हादसे में 11 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। वही बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बाद इस घटना पर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किया और लिखा “बेंगलुरु में आईपीएल समारोह के दौरान हुई त्रासदी से दिल टूट गया। कोई भी उत्सव या जश्न जीवन से बड़ा नहीं होता है। पीड़ित परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Heartbroken by the tragedy during the IPL celebrations in Bangalore. No celebration is worth a life; Prayers for the families and all those affected. 🙏💔
— sonu sood (@SonuSood) June 5, 2025
सरकार देगी 10 लाख रुपए का मुआवजा
4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आईपीएल में विजेता बनने को लेकर सेलिब्रेशन के लिए आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी भीड़ बेकाबू होने के कारण भगदड़ मच गई जिसमें कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे बड़े हादसे के बाद कर्नाटक के सीएम ने मुआवजे का भी ऐलान किया है और बेंगलुरु हादसे में मृतकों के परिवार वालों को कर्नाटक सरकार की तरफ से 10 लाख धनराशि देने की बात कही गई है।
