Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment"फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद चाहिए...",बेटी के जन्म पर सिड-कियारा ने की पैपराज़ी...

“फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद चाहिए…”,बेटी के जन्म पर सिड-कियारा ने की पैपराज़ी से भावुक अपील

बॉलीवुड के पॉवर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में बेटी के जन्म की खुशी में मीडिया को मिठाई बांटी, लेकिन तस्वीरों से दूरी बनाए रखने की भावुक गुजारिश भी की।

-

बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त सबसे बड़ी और खुशी से भरी खबर सामने आई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बन गए हैं। कपल के घर हाल ही में एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल चुकी है।

मिठाई के साथ भेजा गया खास मैसेज

इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए सिड-कियारा ने मुंबई में मौजूद मीडिया हाउस और पैपराज़ी को मिठाई भेजकर इस सुखद समाचार की जानकारी दी। लेकिन साथ ही उन्होंने एक भावुक अपील भी की – “फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद चाहिए।” मिठाई के साथ दिए गए नोट में उन्होंने लिखा, “हमारी जिंदगी में यह सबसे खूबसूरत पल है। हम चाहते हैं कि आप भी हमारी इस खुशी का हिस्सा बनें, लेकिन हमारी बेटी की पहचान को लेकर थोड़ा समय हमें दें।”

पर्सनल स्पेस की मांग, फैंस कर रहे समर्थन

कपल फिलहाल अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है और चाहता है कि इस फेज को वे बिना किसी दखल के जिएं। उन्होंने मीडिया और पैप्स से अपील की है कि बच्ची की तस्वीरें न खींची जाएं और उनके फैसले का सम्मान किया जाए। फैंस भी सोशल मीडिया पर इस सोच की सराहना कर रहे हैं और “प्राइवेसी रिस्पेक्ट” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

शादी से पैरेंटहुड तक सिड-कियारा की परीकथा

गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। दोनों की प्रेम कहानी हमेशा सुर्खियों में रही, और अब जब यह कपल पैरेंट्स बन चुका है, तो उनकी ज़िंदगी का ये नया चैप्टर भी उतना ही खास बन गया है। उनकी इस परीकथा में अब एक और प्यारा किरदार जुड़ गया है – उनकी नन्ही परी।

Read More-ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल की तस्वीरें देख लोग हुए कंफ्यूज़, पूछने लगे आराध्या का हालचाल

 

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts