Raj Kundra: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। काफी समय से वह विवादों में घिरे हुए हैं उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अपने प्रोडक्शन हाउस में अश्लील कंटेस्टेंट बनाने के केस चल रहे हैं। वहीं अब सालों बाद राज कुंद्रा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। राज कुंद्रा ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए।
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी
मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,”पिछले 3 साल से मीडिया इतनी अटकलें लग रही थी कि मुझे लगा कि इन अटकलें में मेरी भागीदारी की जरूरत नहीं है। मेरे लिए कभी-कभी चुप्पी बेस्ट होती है, लेकिन जब परिवार की बात आती है और परिवार के सदस्य इसमें शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि मुझे सामने आकर बोलना चाहिए… मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। जिन तेरा लोगों के नाम पत्र में है, उनमें से मैं अकेला हूं जो कह रहा हूं कि इस मामले को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए…”
शिल्पा शेट्टी को लेकर कही ये बात
वही राज कुंद्रा ने आगे शिल्पा शेट्टी को लेकर कहा कि,”शिल्पा शेट्टी ने यहां अपने लिए इतना बड़ा नाम कमाया है, उन्होंने इतनी मेहनत की है यह बहुत अनुचित है कि विवाद में मेरा और आप मेरी पत्नी का नाम इसमें शामिल कर रहे हैं, ऐसा क्यों है क्योंकि अगर आप डालते हैं तो आपको एक क्लिकबेट मिलता है। शिल्पा शेट्टी के पति का नाम लो तो ज्यादा व्यूज मिलेंगे वह चीज वायरल हो जाएगी, तुम खराब कर रहे हो दूसरे व्यक्ति की प्रतिष्ठा से उसका कोई लेना देना नहीं है, आप उसका नाम शामिल करके उसकी प्रतिष्ठा क्यों खराब कर रहे हैं। मैं सिर्फ उसका पति हूं। आप मेरे पास आ सकते हैं मैं यहां 15 साल से हूं। एक आईपीएल टीम के मालिक से लेकर बिजनेसमैन मैं भारत में बहुत इन्वेस्ट किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं जाना जाता हूं।”