Sana Javed Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शोएब मलिक ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी कर ली है। अब इसी भी सना जावेद पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के एक मैच के दौरान शोएब मलिक को चीयर करने स्टेडियम में पहुंची है। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सना जावेद के चेहरे की रंगत ही बदल गई। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टेडियम में लोगों ने लगाएं सानिया मिर्जा के नारे
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि मैच के दौरान स्टेडियम में सना जावेद नजर आ रही है। सना जावेद क्रिकेट ग्राउंड से जाती हुई दिख रही है तभी स्टैंड्स से मौजूद कुछ दर्शक सानिया मिर्जा नाम चिल्लाने लगते हैं। जिसे सुनकर सन जावे को थोड़ा गुस्सा आने लगता है। फिर वहां से चली जाती है। सोशल मीडिया पर सना जावेद का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पिछले महीने ही शेयर की थी शादी की तस्वीरें
आपको बता दे पिछले महीने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने सना
Sana Javed Looking Gorgeous💓.#PSL2024 #PSL9 #BabarAzam pic.twitter.com/9PH29W7d47
— Umair🏏💛 (@umair5616) February 18, 2024
जावेद के साथ अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ इसी शादी की है इससे पहले इनकी शादी सानिया मिर्जा के साथ हुई थी। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा है। सानिया और शोएब के तलाक के बाद फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था।