Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भले ही आज इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया था। ऋषि कपूर का निधन में 2020 में हुआ था। अपने पिता की मौत के चार साल बाद बेटे रणबीर कपूर ने अपनी और अपने पिता के रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। रणबीर कपूर ने बताया कि उन्हें आज भी पछतावा है कि उन्हें अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को नहीं सुधार पाये। इस बात का खुलासा रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
पिता के निधन पर नहीं रोए थे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने पिता के निधन पर नहीं रोए थे। रणबीर कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि,”मैंने बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं रोया नहीं। जब अस्पताल में रात बिता रहा था तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि यह उनकी आखिरी रात है वह कभी भी जा सकते हैं। मुझे याद है कि मैं कमरे में गया और मुझे अपनी कटक पड़ा मुझे नहीं पता था कि मैं अपने आप को कैसे एक्सप्रेस करूं। अभी बहुत कुछ हो रहा था जिसे झेलना था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक जाहिर किया नुकसान को समझा। उन्हें इस बात का आप भी पछतावा है कि वह अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अपनी दूरियों को खत्म नहीं कर पाये।”
45 दिनों तक मैं उनके साथ रहा-रणबीर कपूर
आगे रणबीर कपूर ने कहा कि,” जब उनका इलाज चल रहा था तब हमने न्यूयॉर्क में एक साल बिताया था वह अक्सर उसके बारे में बात करते थे। मैं वहां 45 दिनों तक था और एक दिन वह आए और रोने लगे। उन्होंने कभी भी मेरे सामने उसे तरह की कमजोरी नहीं दिखाई थी। यह मेरे लिए बहुत अजीब था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे उन्हें पकड़ना चाहिए या गले लगाना चाहिए। मुझे सचमुच दूरी का एहसास हुआ मैं दोषी महसूस करता हूं कि मुझे इतनी हिम्मत नहीं हुई कि मैं हम दोनों के बीच की दूरियां खत्म कर सकूं, और जाकर उन्हें गले लगा सकूं। उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं।”