Rakul Preet Singh Wedding: बॉलीवुड और साउथ की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करेंगे। शादी से पहले एक्ट्रेस के प्री वेडिंग फंक्शन मुंबई में ही शुरू हो चुके हैं। 15 फरवरी को जैकी भगनानी के घर ढोल नाइट रखी गई थी जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंची थी इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
ढोल नाइट में होने वाले पति के घर पहुंची रकुल
आपको बता दे जैकी भगनानी के घर 15 फरवरी को ढोल नाइट रखी गई थी जहां पर रकुल प्रीत सिंह अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस और उनके मन कर में पीछे बैठे नजर आ रहे हैं और पापा भाई आगे बैठे हुए दिख रहे हैं। रकुल की कार के पीछे और भी कारें भी आ रही है जिसमें बाकी रिश्तेदार भी हैं। आपको बता दे रकुल प्रीत सिंह गोवा में इसलिए शादी करने वाले हैं क्योंकि उनके प्यार की शुरुआत भी इसी शहर से हुई थी। गोवा के एक लग्जरी होटल मेरा कुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करने वाले हैं।
View this post on Instagram
गोवा नहीं बल्कि विदेश में शादी करना चाहती थी रकुल
आपको बता दें रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में शादी करने का प्लान नहीं बनाया था बल्कि वह विदेश में शादी करना चाहती थी। आखिरी मौके पर उन्होंने इंडिया में शादी करने का फैसला लिया था। दोनों ही मिडिल ईस्ट में शादी करना चाहते थे। लेकिन दिसंबर में जब पीएम मोदी ने रकुल और जैकी को कॉल करके इंडिया में ही शादी करने की सलाह दी तो उन्होंने मान लिया और गोवा में शादी करने की प्लानिंग की।
Read More-रणबीर कपूर को देख इमोशनल हुए Jeetendra, ऋषि कपूर के लाडले को लगाया गले, एक्टर ने भी लिया आशीर्वाद