Rajkumar Rao: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ‘स्त्री 2’ फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। स्त्री 2 की सक्सेस के बीच फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव ने कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं जिन्हें देखकर फैंस की आंखें चकरा गई हैं। इन तस्वीरों पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी कमेंट किया है। राजकुमार राव की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
स्त्री बनाकर राजकुमार राव ने दिए पोज
स्त्री 2 के लीड एक्टर राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राजकुमार राव स्त्री के गेटअप में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजकुमार राव की यह तस्वीर काफी जोरों से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में राजकुमार राव रेड कलर के सिमरी टॉप के साथ गोल्डन सिमरी जैकेट, ब्लैक स्कर्ट और गोल्डन हील्स पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को पर्पल नेकलेस, बैंगल्स और लंबे बालों के साथ पूरा किया हुआ है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा,’स्त्री 2 फिल्म के मेरे पसंदीदा सीन्स में से एक जो फाइनल कट में नहीं आया। क्या आप लोग फिल्म में ये देखना चाहते हैं? आप सब बताओ।’
श्रद्धा से लेकर भूमि ने किया कमेंट
राजकुमार राव की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चंदेरी की ड्रीम गर्ल।’ वही श्रद्धा कपूर ने लिखा, ‘हां विक्की प्लीज… डाल दो ना डाल दो ना।’ वही भूमि पेडनेकर ने लिखा,’अब तो यह देखना पड़ेगा।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा,’राजकुमार से राजकुमारी।’आपको बता दें इन तस्वीरों पर ऐसे ही फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं।