PM Modi: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। वही विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी। वहीं अब पीएम मोदी फिल्म देखेंगे जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग संसद में रखी जाएगी।
संसद भवन में रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग
विक्की कौशल की फिल्म छावा को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। डिलीट के 40 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। इस फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी इस 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बायोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद होंगे। इससे पहले पीएम मोदी फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने छावा की तारीफों के बांधे थे पुल
छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विकी कौशल की फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो गए और इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री 21 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए छावा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही हैं जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है।’
Read More-महेंद्र सिंह धोनी ने किया IPL इंपैक्ट प्लेयर रूल का विरोध, दे दिया बड़ा बयान