Munawar Faruqui: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का सीजन समाप्त हो चुका है और मुनव्वर फारूकी को विनर घोषित किया गया है। मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक और अंकिता लोखंडे को टक्कर देते हुए बिग बॉस के ट्रॉफी अपने नाम की है। वही बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा है। बिग बॉस 17 जीतने के 2 दिन बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मंगलवार रात पहली बार पब्लिकली दिखाई दिए। वे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक के साथ डिनर के लिए निकले थे। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फैंस के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस के बीच घिरे मुनव्वर फारुकी
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनसे सेल्फी लेने के लिए उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं। मुनव्वर फारूकी इस दौरान आगे बढ़ने की कोशिश करते नजर आते हैं इसी दौरान वह भीड़ में धक्का लगने के चलते गिर जाते हैं। इस दौरान मुनव्वर फारूकी की टीम ने सिचुएशन को कंट्रोल करने की भी कोशिश की लेकिन फैंस उन पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए।
View this post on Instagram
ट्रॉफी के अलावा मुनव्वर को मिली है खास चीजें
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के अलावा चमचमाती हुई नई कर और 50 लख रुपए की कैश मनी मिली है। जब कॉमेडियन को सलमान खान के शो का विजेता घोषित किया गया तो वह खुशी से झूम उठे फिनाले एपिसोड के दौरान उनकी बहाने उन्हें सपोर्ट करने के लिए शो में आई थी। वही जब मुनव्वर फारूकी को फिक्स्ड विनर कहा गया तो उन्होंने कहा,”यार फिक्स्ड विनर को इतना सब करना पड़े तो यह फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता। अगर मैं फिक्स्ड विनर होता तो मुझे सब कुछ एक थाली में मिल जाता। मेरे पास थाली में कुछ भी नहीं था, मैंने कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ किया है। जो लोग मुझे फिक्स्ड विनर कह रहे हैं, उनके लिए मेरा जवाब है कि बस बैठिए और पूरा सीज़न देखिए और आपको एहसास होगा कि यह तय नहीं था।”
Read More-साड़ी पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिखाया हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस का डांस देख दीवाने हुए लोग