Mithun Chakraborty: केंद्र सरकार की तरफ से बीते दिन गुरुवार को पद्म भूषण अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से एक्टिंग जगत के कई दिग्गज सितारों को पद्म भूषण अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पद्म भूषण अवार्ड को जीतने वालों की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री उषा उथुप और वैजयंती माला के अलावा दिवंगत अभिनेता विजयकांत को भी पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा जाएगा। आपको बता दे कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी पद्म भूषण अवार्ड के लिए चुना गया है। पद्म भूषण अवार्ड को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है।
पद्म भूषण अवार्ड पर बोले मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड इंडस्ट्री के 90 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती भावुक को गए हैं और इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा “बहुत खुशी, बहुत आनंद। एक ऐसी फीलिंग है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं इतना सम्मान देने के लिए। मिथुन ने आगे कहा कि मैं ये सम्मान देश और पूरी दुनिया में अपने फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। थैंक्यू मुझे इतना प्यार और रिस्पेक्ट देने के लिए।”
View this post on Instagram
1976 में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
मिथुन चक्रवर्ती ने एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम 1976 में रखा था। क्योंकि 1976 में पहली बार मिथुन चक्रवर्ती बंगाली फिल्म में गया में नजर आए थे। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी शानदार एक्टिंग से 90 के दशक में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
Read More-एक्स वाइफ सुजैन खान को कैसी लगी ऋतिक रोशन की Fighter? दीपिका को लेकर कही ये बात