Kangana Ranaut Reaction: अभी हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन हुए हैं। जिसमें टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा था। अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन के जस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान और अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खानों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी है। इतना ही नहीं आलिया से लेकर दीपिका और रणवीर सिंह ने भी डांस किया है। ऐसा लग रहा है कि अंबानी की पार्टी में स्टार्स का डांस करना कंगना रनौत को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
स्टार्स पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा
बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा,’सर कोकिला लता मंगेशकर ने कैसे एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी पैसों के लिए किसी शादी में परफॉर्मेंस नहीं करेंगी। कंगना ने कहा कि मैं उनकी इस बात की तारीफ करती हूं। वही कंगना ने लिखा,’मैं कई आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं। लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग ऐसे हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भवा) हमारे नाम है। लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो। लेकिन कभी भी मैंने शादियों में डांस नहीं किया कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए। गए जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। पापुलैरिटी और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्टकट की दुनिया में युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि सिर्फ ईमानदारी का धन अर्जित किया जा सकता है।’
View this post on Instagram
कंगना रनौत की फिल्में
अगर हम कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में फिल्म तेजस में कंगना रनौत नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एयरफोर्स पायलट तेजस की भूमिका निभाई थी। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। वही कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई दिखाई देगी।
Read More-पत्नी के साथ दुबई घूमने निकले Shoaib Ibrahim, एयरपोर्ट पर बेटे रुहान का सामान भूली दीपिका कक्कड़
