Kangana Ranaut: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म तेजस को लेकर बहुत ही ज्यादा बिजी हैं। कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई है। रिलीज होने के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। तेजस फिल्म का हाल ऐसा हो गया है कि मेकर्स अब अपना बजट निकालने में पसीने छूट रहे हैं। आपको बता दे कि तेजस फिल्म फ्लॉप होने के बाद कंगना रानाउत भगवान श्री कृष्ण की शरण में पहुंची हैं। लेकिन द्वारकाधीश मंदिर जाने के बाद कई लोग कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे हैं।
द्वारकाधीश मंदिर पहुंची कंगना रनौत
बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई पोस्ट शेयर करती रहती। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को बताया है कि वह द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंची हैं। कंगना रनौत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा।” कंगना रनौत इस वीडियो में एक वह पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस दौरान कंगना रनौत कुछ व्याकुल नजर आ रही हैं।
लोगों ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल
कंगना रनौत का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कई लोग कंगना रनौत का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग द्वारकाधीश मंदिर में जाने के बाद कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना रनौत के इस वीडियो पर एक यूजर ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए लिखा है कि ‘उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा है. वह डिप्रेशन में जा रही हैं, ये साफ दिख रहा है’ तो वही दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘बस रील्स ही बनाया करो अब. फिल्म बनाना तुम्हारे बस की बात नहीं है।’वही एक अन्य यूज़र ने अपनी राय देते हुए कंगना रनौत को लेकर कहा है कि ‘मूवी फ्लॉप होगी तो दिमाग अस्थिर होगा ही।’
Read More-Kareena Kapoor ने दिखाई किंग खान के बर्थडे बैश की पहली झलक, शेयर की इनसाइड तस्वीरें