Emergency: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में रही है। कंगना रनौत ने सेंट्रल बोर्ड का फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा फिल्म इमरजेंसी के कुछ पार्ट हटाने के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई है।
कंगना रनौत ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म के कई सीन कट करने के फैसले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि, ‘एक निर्देशक के तौर पर वह ओरिजिनल प्लॉट वाली फिल्म ही चाहती थी। जाना कि वह सीबीएफसी के फैसले को स्वीकार करती हैं। मैं चाहती थी कि इसका पूरा वर्जन आए। लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है की फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने इतिहास के कुछ एपिसोड को पूरी तरह से हटा दिया। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कहानी पूरी तरह से बड़का रहा है, फिल्म का मैसेज पूरी तरह से बरकरार है, जो देशभक्ति है।’
इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपतकाल दौर पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें यह 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल के दौर पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, विशाक नायर, दिवंगत सतीश कौशिक,श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
Read More-जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान की सुरक्षा में हुआ इजाफा, बालकनी करवाई गई बुलेटप्रूफ