Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा इन दिनों बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कर रही हैं। हिना खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अभी इसी बीच हिना खान ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। इसी के साथ हिना खान ने बहुत ही भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है। हिना खान ने बताया कि बालों के बाद अब उनकी पलकें भी झड़ गई हैं।
हिना खान की झड़ी पलके
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि हिना खान की पलकें और आइब्रो पूरी तरह से झड़ चुकी है। इस दौरान हिना खान का चेहरा भी काफी मुरझाया हुआ दिखाई दे रहा है। हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”जानना चाहते हो कि मेरा फिलहाल मोटिवेशन का सोर्स क्या है? कभी ये एक मजबूत और खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा थी, जो मेरी आंखों की शोभा बढ़ाती थी। मेरी लंबी और सुंदर पलकें… बहादुर, अकेली योद्धा, मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ खड़ी है और लड़ रही है।”
View this post on Instagram
‘कोई ना सब ठीक हो जाना है’
इसी के साथ हिना खान ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि,”मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है। इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे।मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें नहीं लगाई हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए। कोई ना, सब ठीक हो जाना है।” हिना खान के इस कैप्शन को पढ़कर फैंस भावुक हो रहे हैं और उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।
Read More-तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा अभिषेक और ऐश्वर्या का वीडियो, जामनगर में एक साथ झूमते दिखे दोनों