Hina Khan New Show: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षर यानी हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। हिना खान इन दोनों अपना इलाज कर रही हैं। वही अभी इसी बीच हिना खान ने नए शो का अनाउंसमेंट भी कर दिया है। हिना खान फिर से स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। हिना खान का यह शो इसी महीने शुरू होने जा रहा है। हिना खान के फैंस काफी लंबे समय से एक्ट्रेस की स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे थे।
इस शो में नजर आएंगे हिना खान
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए शो का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मिलिए गृह लक्ष्मी के अद्भुत कलाकारों से जो बेताल गढ़ के दिल से प्यार, विश्वास घात और अस्तित्व की एक दिलचस्प कहानी है लक्ष्मी की जननी को फॉलो करें क्योंकि वो खतरों और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपने परिवार, अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है। इस मनोरंजन नाटक को देखने से ना चुके हैं! 16 जनवरी को सिर्फ EPIC ON पर स्ट्रीम होगी।’ हिना खान ‘गृह लक्ष्मी’ शो में नजर आने वाली है। ये शो 16 जनवरी को स्क्रीन पर शुरू होगा।
View this post on Instagram
लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी हिना खान
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान गृह लक्ष्मी शो में लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी। इस शो में हिना खान के साथ चंकी पांडे ,राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दिखाई देंगे। गृह लक्ष्मी शो में हिना खान का नया अवतार देखने को मिलेगा। टीजर में हिना खान गुलाबी रंग की साड़ी पहने खुले बाल और तीखे तेवर के साथ अपना नया अवतार दिखा रही हैं।
Read More-अचानक बिगड़ी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती