Hama Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहीं जाने वाली हेमा मालिनी( Hema Malini) इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा मालिनी(Hema Malini) कुछ ऐसा कहती हुई नजर आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल अभी हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini) एक इवेंट के दौरान स्पाॅट की गई है जहां पर एक फैन उनसे सेल्फी लेने की गुजारिश करता है जिसे सुनकर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जो वायरल हो गया।
‘सेल्फी लेने के लिए थोड़ी आए हैं’
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हेमा मालिनी गुलजार साहब की बायोग्राफी ‘गुलजार साहब: हजार राहें मुड़के देखी’ के लॉन्च इवेंट पर पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस से फैन ने सेल्फी लेने की गुजारिश की तो एक्ट्रेस भड़क गई और 1 मिनट में ही कह दिया ‘सेल्फी लेने के लिए थोड़ी आए हैं।’ हेमा मालिनी का यह अंदाज फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और लोग उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Dream Girl Hema Malini Reject request of selfie🤳 by Fan 😱 pic.twitter.com/Tj3AUkb3tM
— Eliteshowbiz (@Elite_showbiz) January 9, 2024
फैंस को नहीं पसंद आया एक्ट्रेस का बर्ताव
हेमा मालिनी का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से कर दी है। पैपराजी और फैंस के साथ कई मौकों पर जया बच्चन भी कुछ ऐसा कर बैठी है जो चर्चा में आ जाता है।