Home मनोरंजन नवरात्रि में मां दुर्गा बनी हेमा मालिनी, 75 साल की उम्र में...

नवरात्रि में मां दुर्गा बनी हेमा मालिनी, 75 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दी गजब की परफॉर्मेंस

नवरात्रि के चौथे दिन हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंच पर दो घंटे तक शानदार परफॉर्मेंस दी है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें हेमा मालिनी मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं।

0
hema malini news

Hema Malini: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। 75 साल की उम्र में हेमा मालिनी भारत की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत को दिखाते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस से प्रेरणा देती रहती हैं। नवरात्रि के चौथे दिन हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंच पर दो घंटे तक शानदार परफॉर्मेंस दी है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें हेमा मालिनी मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं।

मां दुर्गा बनी हेमा मालिनी

नवदुर्गा महोत्सव के दौरान मां दुर्गा बनकर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने परफॉर्मेंस दिया हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) कोई अंदाज में डांस करते देखा फैंस भी काफी खुश रहे हैं। दुर्गा सप्तशती पर आधारित सूरत नाटिका में दिव्य स्त्री की शक्ति को दिखाते हुए हेमा मालिनी ने परफॉर्मेंस किया है। हेमा मालिनी ने माता सती और पार्वती बनकर दिल जीत लिया। उन्होंने खूबसूरती से परफॉर्मेंस किया और कला के प्रति अपने जुनून को साफ-साफ दिखाई है। उन्होंने कहा कि,’मैं आज यहां परफॉर्म करके बहुत खुश हूं। कार्यक्रम देखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी यहां थे और उन्होंने यहां मेरे द्वारा किए गए कामों के लिए मेरी तारीफ की।’

मथुरा में कई बार परफॉर्मेंस दे चुकी हेमा मालिनी

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार मथुरा में परफॉर्मेंस नहीं दिया। इससे पहले भी कई बार मथुरा में अपनी कला दिखा चुकी है और हर बार उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता है। इससे पहले हेमा मालिनी ने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ कला को शामिल करने के महत्व पर बात की थी।

Read More-लाल शरारा सूट पहन ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बन ठन कर पहुंची Alia Bhatt, खूबसूरती के दीवाने हो गए फैंस

Exit mobile version