Sharad Kapoor: शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जोश’ में नजर आ चुके शरद कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शरद कपूर पर सुरचि शर्मा नाम की एक युवती ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इस ज्योति ने शरद कपूर पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं शरद कपूर के खिलाफ सुरुचि शर्मा ने एफआईआर भी दर्ज कराई है।
युवती ने लगाए शरद कपूर पर गंभीर आरोप
सुरुचि शर्मा ने बताया कि शरद कपूर ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया। शरद कपूर ने कहा कि वह शूटिंग के सिलसिले में कुछ बात करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने मुझे अपने खार स्थित ऑफिस की लोकेशन भेज दी, जो ऑफिस नहीं बल्कि उनका घर था। जब वह शरद की इमारत के तीसरी मंजिल पर पहुंची तो वह किचन से बेडरूम की तरफ गए और बाद में आवाज देकर उन्हें भी बेडरूम में बुलाया। जब वह बेडरूम में पहुंची तो उन्होंने देखा शरद बिना कपड़ों के बैठे हुए थे तब सुरुचि ने उनसे कपड़े पहन कर बात करने के लिए कहा। इसी बीच ऐसी हालत में शरद ने सुरुचि को ‘हग मी’, ‘किस मी’ कहा और अचानक से शरद ने सुरुचि को बाहों में भरने की कोशिश की और पीछे से गलत तरीके से पकड़ा। ऐसे में वह जैसे- तैसे धक्का देकर वहां से भाग निकली।
युवती ने दर्ज कराया केस
सुरुचि ने शरद कपूर के खिलाफ केस दर्ज कराया। शरद कपूर के खिलाफ पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में किस दर्ज कर लिया है। सुरुचि शर्मा खुद को एक एक्टर और एक प्रोड्यूसर भी बताती हैं। वही शरद कपूर शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में काम कर चुके हैं। इसके अलावा गोविंदा के साथ भी वह फिल्म में नजर आ चुके हैं।
Read More-जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी से खुश नहीं है मां पूनम सिन्हा? बयान ने मचाई हलचल