Shahrukh Khan: इस समय गणेश चतुर्थी के पर्व को पूरा देश मना रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक गणेश चतुर्थी के त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत किया है। इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान ने भी गणेश चतुर्थी के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया है। शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में गणपति बप्पा को विराजमान किया है। जिसकी तस्वीर भी किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मन्नत में विराजमान हुए गणेश भगवान
हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया के एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में गणपति बप्पा शाहरुख खान के घर मन्नत में विराजमान दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि “घर में स्वागत है बप्पा जी। आपको और आपके परिवार को भगवान गणेश का सम्मान करने वाले एक अद्भुत दिन की शुभकामनाएं। भगवान गणेश हम सभी को खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खाने के लिए ढेर सारे मोदक प्रदान करें!”
Welcome home Ganpati Bappa Ji. Wishing you and your family a wonderful day honoring Lord Ganesha. May Lord Ganesha bless all of us with happiness, wisdom, good health and lots of Modak to eat!!! pic.twitter.com/d9Adfl1ggs
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2023
जवान की सक्सेस इंजॉय कर रहे किंग खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान जवान फिल्म में नजर आए थे। जवान फिल्म में सालों बाद शाहरुख खान का डबल रोल देखा गया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। जवान फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है। जिस कारण इस समय शाहरुख खान जवान फिल्म के सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं।