Salaar Trailer: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म सालार के ट्रेलर की रिलीज डेट 2 दिसंबर रखी थी। आज 2 दिसंबर के दिन सालार फिल्म का धांसू ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि इस समय प्रभास की फिल्म सालार के ट्रेलर की चारों तरफ चर्चा हो रही है कुछ लोगों को सालार फिल्म का ट्रेलर बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
फैंस को पसंद नहीं आया सालार का ट्रेलर
सालार फिल्म के ट्रेलर को पब्लिक से बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। आज प्रभास की फिल्म सालार के ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर नाराज हो गए हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने प्रभास के ट्रेलर को लेकर लिखा है कि “बहुत बेकार ट्रेलर है। हमें ये उम्मीद नहीं थी। ट्रेलर को देखते समय आपको कई बार केजीएफ जैसी फील आएगी।” कई सोशल मीडिया यूजर सालार फिल्म के ट्रेलर को केजीएफ 2 फिल्म से कंपेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है “सालार बात कर हमें केजीएफ दिखा दिया।” इसी तरह का यूजर सालार फिल्म के ट्रेलर को लेकर अच्छा रिस्पांस नहीं दे रहे हैं।
KGF 2 Post Credit Scene And Salaar Teaser Scene, Same To Same.
#KGFChapter2 #Salaar #Universe #Prabhas #PrashanthNeel pic.twitter.com/lIiAvzxjhs
— Dhallywood Hungama (@DhallyHungama) July 6, 2023
इसी महीने रिलीज होगी फिल्म
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार को 22 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि क्या प्रभात सालार फिल्म के जरिए एक बार फिर से सिनेमाघर में अपनी शानदार वापसी कर सकते हैं।
Bad trailer not as expected #SalaarTrailer
— Karan Singla (@SinglaKara16281) December 1, 2023
आपको बता दे कि प्रभास अपने पिछले फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आए थे। प्रभास की यह फिल्म रामायण पर आधारित थी। प्रभास की आदिपुरुष फिल्म बहुत ही ज्यादा विवादों में रही थी जिस कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
Read More-सैम बहादुर पर नहीं पड़ा एनिमल का असर, ओपनिंग डे पर Vicky Kaushal की फिल्म ने छापे इतने करोड़