Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर ली है। इस सीजन का विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) को घोषित किया गया है। मुनव्वर फारूकी(Munawar faruqui) बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में काफी चर्चा में रहे हैं। उनकी जर्नी भी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही है। मुनव्वर फारूकी तब चर्चा में काफी आए थे जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंची थी। बिग बॉस 17 में आने के बाद आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर कई सारे गंभीर आरोपों लगाए थे। बिग बॉस का विनर घोषित होने के बाद आयशा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है।
मुनव्वर के जीतने पर आयशा खान का आया रिएक्शन
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आयशा खान पहुंची थी। लेकिन वहां पर आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी से बात तक नहीं की। वह अंकिता और अभिषेक का सपोर्ट करने पहुंची थी। लेकिन मुनव्वर के जीतने के बाद आयशा खान ने रिएक्ट किया है। आयशा खान ने मुनव्वर के जीतने पर बात करते हुए कहा,’मैं खुश हूं जनता का वोट है,कोई भी जीते सब उन्हीं पर हैं।’ जब आयशा खान से अभिषेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अफसोस हुआ मैं चाहती थी। अभिषेक जीते कोई बात नहीं।”
View this post on Instagram
अंकिता को लेकर कही ये बात
आयशा सिंह ने अंकिता लोखंडे को लेकर कहा कि उनका एविक्शन शॉकिंग था। हम भी एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे। मैं तो अंकित जी को टॉक 2 में देखी थी। पर ठीक है क्या कर सकते हैं।’ वही आपको बता दे ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेंस्टेट को टास्क दिया गया था उन्हें एक शख्स का नाम लिखना था जिसे वह शो के बाद पार्टी में नहीं बुलाएंगे। इसमें मुनव्वर ने आयशा का नाम लिखा।
Read More-रजनीकांत और विजय थलपति के बीच क्या है विवाद? थलाइवा ने बताया पूरा मामला