Tina Dutta: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री टीना दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीना दत्ता उतरन टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 16 में भी टीना दत्ता ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिलेशनशिप की खबरें काफी चर्चा में रह चुकी हैं। शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया कुछ दिनों बाद इनका ब्रेकअप हो गया। एक पुराने इंटरव्यू में टीना दत्ता ने बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया था।
टीना दत्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री टीना दत्ता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि, ‘उसे रिश्ते में मुझे गली से लेकर घरेलू हिंसा तक का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि भाई एक नॉन इंडस्ट्री पर्सन को डेट कर रही थी जो उन्हें गालियां देता था साथ ही मारपीट करता था। उनका हमेशा से मन था कि वह लव मैरिज करें लेकिन अपने 5 साल के रिश्ते को उन्होंने इसलिए खत्म कर दिया क्योंकि इस रिश्ते में उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हद तो तब हो गई जब उसने मुझे अपने दोस्तों के सामने ही मारना शुरू कर दिया।’
इन टीवी शो में नजर आ चुकी है टीना दत्ता
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री टीना दत्ता 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म चोखेर बाली में नजर आई थी। इसके बाद या सैफ अली खान और विद्या बालन के साथ परिणीता में भी नजर आई थी। लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा उतरण टीवी सीरियल से पापुलैरिटी मिली है।