Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment'बच्चा नहीं हो रहा, कुछ कमी है...', मां न बन पाने पर...

‘बच्चा नहीं हो रहा, कुछ कमी है…’, मां न बन पाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस का छलका दर्द, लोगों ने दिए ऐसे -ऐसे ताने

मां न बन पाने पर संभावना सेठ को कई सारे ताने मिले हैं। अभी हाल ही में संभावना सेठ देबीना बनर्जी के साथ पॉडकास्ट में पहुंची थी जहां उन्होंने अपना आईवीएफ एक्सपीरियंस शेयर किया है।

-

Sambhavna Seth: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस डांसर संभावना सेठ की शादी साल 2016 में एक्टर अविनाश द्विवेदी के साथ हुई थी। संभावना सेठ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। संभावना सेठ की शादी को 8 साल हो गए हैं अभी तक वह मां नहीं बन पाई है। मां न बन पाने पर संभावना सेठ को कई सारे ताने मिले हैं। अभी हाल ही में संभावना सेठ देबीना बनर्जी के साथ पॉडकास्ट में पहुंची थी जहां उन्होंने अपना आईवीएफ एक्सपीरियंस शेयर किया है।

संभावना सेठ ने शेयर किया आईवीएफ एक्सपीरियंस

संभावना सेठ ने पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि,’जब मेरा आईवीएफ शुरू हुआ तब मैं व्लॉगिंग नहीं कर रही थी। लेकिन फिर एक दिन मैंने इसके बारे में व्लॉग करने का फैसला किया, दूसरी वजह यह थी कि लोग मुझे लगातार देख रहे थे इसीलिए मैं दिखाना चाहती थी। लोग मेरे शरीर पर कमेंट करते और लिखते थे कि मेरा वजन कम नहीं हो रहा है, इसीलिए मैं उन्हें दिखाना चाहती थी कि मैं किस चीज से जूझ रही थी। फिर ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने कमेंट किया अरे बच्चा नहीं हो है। बिना इसके पीछे के स्ट्रगल को समझे हम किसी गांव में नहीं रह रहे हैं मेरी सेहत को लेकर बहुत सारी दिक्कतें हैं जिसकी वजह से मैंने सही समय पर शादी नहीं की। मेरी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल था। इतना सब कुछ होने के बाद जब लोगों को लगा कि मैं शादी ही नहीं करूंगी तो मैं शादी कर ली।’

बच्चे ना होने पर सुनने पड़े ताने

भोजपुरी डांसर संभावना सेठ ने आगे कहा कि, मुझे कई असफल आईवीएफ का सामना करना पड़ा है और कई महिलाओं ने मुझसे ऐसी कठोर बातें कहीं,’बच्चा नहीं हो रहा, कुछ कमी है। हां कमी है, हमारी उम्र तो देखो मुझे नहीं पता की समस्या क्या है क्योंकि मेरी रिपोर्ट अच्छी है लेकिन फिर भी, आईवीएफ काम नहीं कर रहा है। शुक्र है कि मैं अब इसके बारे में बात कर सकती हूं पिछले 2 सालों से चीजे रुकी हुई थी, वे अब मेरे लिए बेहतर हो रही है। हाल ही में मैंने अपनी मां को खो दिया और हमें एक शादी में शामिल होने के लिए गांव जाना पड़ा क्योंकि अविनाश चाहता था कि मैं इस दुख से आगे बढूं। मैं फिर अपना मन बना लिया शादी में चली गई। मैंने दुख से बाहर निकालने की कोशिश की और खुश रहने का फैसला किया।’

Red More-‘देसी गर्ल’ का दिखा विदेशी अंदाज, न्यूयॉर्क इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts