Amrita Singh And Saif Ali Khan Marriage: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान को आज के समय में कौन नहीं जानता है। सैफ अली खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। सैफ अली खान की जितनी प्रोफेशनल लाइफ चर्च में रही है उतनी ही पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है। सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी अमृता और सैफ बी टाउन के सबसे चर्चित कपल माने जाते थे। सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं थी दोनों ने चोरी छुपे शादी की थी।
क्या अमृता और सैफ ने रचाई थी चुपके से शादी?
सैफ अली खान शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। सैफ अली खान नवाबों के घरों से ताल्लुक रखते हैं। सैफ अली खान नवाबी ठाठ बाट से रहे हैं। वही अमृता सिंह भी अच्छे घराने से ताल्लुक रखती हैं। दोनों ही अच्छे घर आने से ताल्लुक रखते थे फिर भी इन दोनों ने चोरी छुपे शादी क्यों की यह किसी को भी हजम नहीं हो रही है। जब सैफ अली खान की शादी हुई थी तब वह अमृता सिंह से महज 14 साल छोटे थे। सैफ अली खान 21 साल के थे तो वही अमृता सिंह 33 साल की थी जब से अपनी अमृता से शादी की थी तब उनका करियर शुरू नहीं हुआ था।
परिवार के डर से लिया था बड़ा फैसला
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने परिवार की डर से चोरी छुपे शादी करने का फैसला किया था। जब सैफ अली खान और अमृता सिंह एक दूसरे को प्यार करने लगे तब उसे वक्त अमृता सिंह बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री मानी जाती थी। दोनों की उम्र में भी काफी फासला था। दोनों लोगों को इसी बात का डर था कि परिवार उनके रिश्ते पर कैसे रिएक्ट करेगा और शायद कबूल भी ना कर पाए इसी वजह से दोनों ने चुपचाप शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों अपने परिवार को इसकी जानकारी दी थी।
Read Moreट्रांसपैरेंट ड्रेस पहन इस हसीना ने ढाया कहर, बोल्ड लुक देख फैंस की फटी की फटी रह गई आंखें