Allu Arjun: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन इधर अपनी फिल्म की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं उधर वह विवादों में घिरे हुए हैं। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वहीं अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से खास अपील की है।
अल्लू अर्जुन ने फैंस से की अपील
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि वह गाली गलौज ना करें। वह किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का ऑनलाइन और ऑफलाइन इस्तेमाल न करें। अल्लू अर्जुन ने अपील करते हुए लिखा,”मैं अपने सभी फ्रेंड्स से अपील करता हूं कि वह हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी के साथ व्यक्त करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा ना लें। खुद को मेरा फैन बातकर फेक आईडी और फेक प्रोफाइल से अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि वह ऐसी पोस्ट से इंगेज ना करें।”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अल्लू अर्जुन ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेन्स
आपको बता दे अभी हाल ही में अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की थी जिसमें उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा था कि,”यह एक हादसा था। परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्ति करता हूं। मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं। यह मेरा करैक्टर एसैसिनेशन है। कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। कोई रोड शो नहीं हुआ था इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।”
Read More-पति विक्की कौशल का हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई कैटरीना कैफ, स्टाइलिश लुक पर फिदा हुए फैंस