बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में अपने पहले बच्चे की उम्मीद का ऐलान कर फैंस को सरप्राइज़ कर दिया। सोशल मीडिया पर साझा की गई इस गुड न्यूज को लाखों लोगों ने बधाइयों के साथ सराहा। जहां एक ओर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी लगातार प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इसी कड़ी में कैटरीना के खास दोस्त और को-स्टार अक्षय कुमार का कमेंट सबसे अलग और चर्चा में रहा।
अक्षय ने जताई बच्चे से जुड़ी खास इच्छा, सोशल मीडिया पर छाया मज़ेदार रिएक्शन
कैटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “बहुत-बहुत मुबारक हो! लेकिन एक शर्त है – जब ये नन्हा मेहमान बड़ा होगा, उसकी पहली फिल्म मेरे साथ ही करनी होगी!” अक्षय की इस बात को पढ़ते ही सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बन गया। यूज़र्स ने भी मज़ेदार जवाबों की बौछार कर दी। विक्की कौशल ने जवाब में हंसते हुए लिखा, “सर, उसकी ट्रेनिंग भी आप ही संभाल लीजिए!” फैंस ने इस दोस्ताना नोकझोंक को खूब पसंद किया और अक्षय के कमेंट को वायरल बना दिया।
कैटरीना-अक्षय की पुरानी बॉन्डिंग फिर आई सुर्खियों में
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी ने एक दौर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफस्क्रीन दोस्ती भी अक्सर चर्चा का विषय रही है। ‘वेलकम’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘सिंह इज़ किंग’ जैसी फिल्मों में इनकी ट्यूनिंग ने दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में कैटरीना की जिंदगी के इस खास पल पर अक्षय का खास अंदाज़ में प्रतिक्रिया देना, इस दोस्ती की गहराई को दर्शाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की ये “फिल्मी डिमांड” भविष्य में हकीकत में बदलती है या नहीं।
