Friday, December 5, 2025
HomeबिजनेसEPFO PF Transfer: अब नौकरी बदलते ही अपने आप नए अकाउंट में...

EPFO PF Transfer: अब नौकरी बदलते ही अपने आप नए अकाउंट में जाएगा PF का पैसा, खत्म हुआ ट्रांसफर का झंझट

-

EPFO PF Transfer को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की झंझट से नहीं जूझना पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF ट्रांसफर को पूरी तरह ऑटोमेटिक बना दिया है। यानी जैसे ही कर्मचारी की नई नौकरी में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) लिंक होगा, EPFO PF Transfer अपने आप पूरा हो जाएगा।

पहले तक PF ट्रांसफर के लिए फॉर्म-13 भरना पड़ता था और नियोक्ता से मंजूरी लेनी होती थी। कई बार इसमें हफ्तों या महीनों तक का समय लग जाता था। लेकिन अब EPFO PF Transfer प्रक्रिया ऑटोमैटिक होने से कर्मचारी न केवल समय बचाएंगे बल्कि ब्याज नुकसान से भी बचेंगे।

सरकार ने शुरू किया EPFO PF Transfer Auto System

श्रम मंत्रालय ने EPFO PF Transfer को लेकर नया डिजिटल ऑटो-सिस्टम लॉन्च कर दिया है। यह कदम ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के तहत उठाया गया है। अब देशभर में करीब 28 करोड़ EPFO सदस्यों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

EPFO ने बताया कि नया EPFO PF Transfer सिस्टम 2025 से पूरे भारत में लागू कर दिया गया है। इससे PF बैलेंस का ट्रांसफर पूरी तरह डिजिटल होगा और कर्मचारियों को किसी तरह के फिजिकल फॉर्म या ऑफिस विजिट की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंत्रालय के अनुसार, यह बदलाव सिस्टम को पारदर्शी और तेज बनाएगा।

कैसे काम करेगा EPFO PF Transfer का नया सिस्टम?

EPFO PF Transfer का नया ऑटोमेटिक सिस्टम पूरी तरह UAN पर आधारित है। जब कोई कर्मचारी नई नौकरी में ज्वॉइन करता है और अपने पुराने UAN को नए नियोक्ता के साथ लिंक करता है, तब PF बैलेंस अपने आप ट्रांसफर हो जाता है।

EPFO PF Transfer में अब कोई मानवीय दखल नहीं रहेगा। सिस्टम आधार, पैन और बैंक KYC के वेरिफिकेशन के ज़रिए यह प्रक्रिया पूरी करता है। जैसे ही डेटा मैच होता है, PF रकम पुराने खाते से नए खाते में ट्रांसफर हो जाती है। इस बदलाव से प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और झंझट-मुक्त हो गई है।

EPFO PF Transfer सिस्टम से फर्जी अकाउंट पर लगेगा ब्रेक

EPFO PF Transfer का नया फीचर सिर्फ सुविधा ही नहीं, सुरक्षा भी बढ़ाएगा। पहले कई मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम से दो PF अकाउंट बन जाते थे, जिससे PF Transfer में भ्रम और देरी होती थी।

अब नए ऑटोमेटिक सिस्टम में ऐसा संभव नहीं होगा। EPFO PF Transfer पूरी तरह डिजिटल ट्रैकिंग पर आधारित है। कर्मचारी अपने PF पोर्टल या EPFO मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके ट्रांसफर स्टेटस रीयल टाइम में देख सकते हैं। इससे फर्जी अकाउंट और गलत एंट्री की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

EPFO PF Transfer से मिलेगा ब्याज का पूरा लाभ

पहले PF ट्रांसफर में देरी होने से कर्मचारियों को ब्याज का नुकसान झेलना पड़ता था। लेकिन अब EPFO PF Transfer सिस्टम से यह समस्या खत्म हो जाएगी। ट्रांसफर अपने आप तुरंत होने के कारण ब्याज की गणना में कोई रुकावट नहीं आएगी।

EPFO का कहना है कि यह सुविधा कर्मचारियों के लिए डबल राहत साबित होगी — एक तरफ समय बचेगा और दूसरी ओर ब्याज का पूरा फायदा मिलेगा। आने वाले महीनों में EPFO PF Transfer को मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जोड़ा जाएगा ताकि यूज़र्स को एक क्लिक पर PF बैलेंस और हिस्ट्री देखने की सुविधा मिले।

Read more-गजब! यूपी पुलिस का हैरत मंच कारनामा, स्कूटी का काट दिया 20.74 लाख का चालान

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts