Friday, December 5, 2025
Homeबिजनेसभारत में किफायती, पाकिस्तान में महंगी! इन कारों की कीमतें जानकर चौंक...

भारत में किफायती, पाकिस्तान में महंगी! इन कारों की कीमतें जानकर चौंक जाएंगे आप

भारत में सस्ती लेकिन पाकिस्तान में कई गुना महंगी बिक रही हैं Suzuki Alto से Honda City तक की कारें। जानिए क्यों इतनी ज्यादा है कीमत और कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

-

भारत और पाकिस्तान के ऑटो बाजार में कीमतों को लेकर बड़ा फर्क देखने को मिलता है। भारत में मिडिल-क्लास की पसंदीदा कारें जैसे Suzuki Alto, Swift और Honda City जहां आसानी से किफायती दामों पर मिल जाती हैं, वहीं पाकिस्तान में यही कारें लाखों रुपए महंगी बिक रही हैं। खास बात यह है कि इन कारों की डिमांड पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके कीमतें आम ग्राहकों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।

Alto से लेकर Corolla तक की ऊंची कीमतें

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा डिमांड Suzuki Alto की है, जिसकी कीमत करीब 29.94 लाख पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई है। इसके बाद Suzuki Swift की डिमांड भी काफी ज्यादा है, जो 44.60 लाख पाकिस्तानी रुपए में बिक रही है। छोटे परिवारों और बिजनेस के लिए पसंद की जाने वाली Suzuki Bolan की कीमत 22 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं पाकिस्तान में सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली Toyota Corolla की कीमत 61.19 लाख पाकिस्तानी रुपए तक जा पहुंची है।

युवाओं में Honda City का क्रेज

पाकिस्तान में युवाओं और प्रोफेशनल्स के बीच सबसे ज्यादा डिमांड Honda City की है। इसके स्टाइलिश लुक और प्रीमियम फीचर्स ने इसे खास बना दिया है, लेकिन कीमत की बात करें तो यह 47.37 लाख पाकिस्तानी रुपए में मिलती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान में ऊंचे टैक्स, इंपोर्ट ड्यूटी और करेंसी की कमजोरी के कारण कारों की कीमतें भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा हैं।

Read more-वसीम अकरम की भविष्यवाणी से मचा बवाल, क्या भारत फिर रचेगा इतिहास या पाकिस्तान पलटेगा पासा?

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts