भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट ने सितंबर 2025 में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसने कंपनियों और एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया है। महज एक महीने में टू-व्हीलर की बिक्री 20 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गई। माना जा रहा है कि यह पिछले कई सालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बिक्री में आई इस उछाल का श्रेय दो बड़ी वजहों को दिया जा रहा है—पहली, सरकार द्वारा हाल ही में की गई GST कटौती और दूसरी, त्योहारों का सीजन। इन दोनों फैक्टर्स ने मिलकर मार्केट में जबरदस्त डिमांड पैदा की। नतीजा यह रहा कि Hero, Honda, TVS और Royal Enfield जैसी कंपनियों की सेल्स में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी दर्ज हुई।
टू-व्हीलर हीरो से होंडा तक—सबकी झोली भर गई
टू-व्हीलर कंपनियों के लिए सितंबर का महीना किसी सोने की खान साबित हुआ। Hero MotoCorp, जो देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता है, उसने अकेले 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। Honda Motorcycle and Scooter India ने भी 5 लाख से ज्यादा स्कूटर और बाइक बेचे, जिनमें Activa स्कूटर सबसे ज्यादा डिमांड में रहा। TVS मोटर कंपनी ने Apache और Jupiter सीरीज के दम पर बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखा। वहीं Royal Enfield ने अपने क्लासिक और Bullet मॉडल्स के जरिए करीब 1 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अब तक का सबसे मजबूत आंकड़ा है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार की ओर से GST दरों में की गई कटौती ने ग्राहकों को बड़ा राहत पैकेज दिया। बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में आई कमी से मिडिल क्लास फैमिली और युवा खरीदारों के लिए टू-व्हीलर खरीदना आसान हो गया। इसके साथ ही नवरात्रि, गणेशोत्सव और आने वाले दीवाली सीजन की एडवांस डिमांड ने भी बाजार को तेजी से ऊपर खींचा।
क्या आगे भी जारी रहेगा टू-व्हीलर में यह बूम?
बाजार में आई इस तेजी ने कंपनियों के साथ-साथ डीलरों को भी राहत दी है। पिछले कुछ महीनों से इन्वेंट्री की समस्या और स्लो डिमांड की वजह से ऑटो सेक्टर दबाव में था। लेकिन सितंबर में टू-व्हीलर की बंपर बिक्री ने तस्वीर बदल दी है। सवाल यह है कि क्या आने वाले महीनों में यह ट्रेंड जारी रहेगा? विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों का मौसम नवंबर तक चलता है, ऐसे में बिक्री में और उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, ग्रामीण बाजार की स्थिति और ईंधन की कीमतें इस ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं।
दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट भी तेजी से पांव पसार रहा है। Ola Electric और Ather जैसी कंपनियों की सेल्स में भी पिछले महीने इजाफा हुआ है। यह संकेत है कि आने वाले समय में पारंपरिक पेट्रोल बाइक्स और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दोनों का संतुलित ग्रोथ देखने को मिलेगा। अगर सरकार EV पॉलिसी पर और प्रोत्साहन देती है, तो बाजार का भविष्य और भी मजबूत हो सकता है।
Read More-डायबिटीज पर काबू पाने का गुप्त राज: आखिर कैसे कंट्रोल होगा ब्लड शुगर?
