Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज 16 दिन बाद बाहर निकाला जा सकता है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए खुदाई का काम पूरा हो चुका है अब कुछ ही पल बाद एक-एक करके सभी मजदूरों को बाहर निकल जाएगा। मजदूरों के परिजनों से कहा गया है कि वह कपड़े और बैग लेकर आए। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस को भी अलर्ट पर कर दिया गया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि मजदूरों को बाहर निकलते हैं उनके आंखों पर कपड़ा ढक दिया जाएगा हालांकि इस बात को लेकर लोग काफी असमंजस में पड़े हैं आखिर ऐसा क्यों किया जाएगा तो आइए आगे आर्टिकल में इस बारे में जानते हैं।
क्यों ढका जाएगा मजदूरों के चेहरे पर कपड़ा
दरअसल जब एकदम अंधेरे से कोई उजाले में आता है तो आंखों के सामने अंधेरा जैसा अच्छा जाता है उसे कुछ दिखाई नहीं देता है। कुछ देर के बाद आंख की पुतलियां रोशनी के साथ सामंजस्य बैठा पाती है। अब यह मजदूर पिछले 16 दिन से टनल में फंसे हुए हैं जहां पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में जब उन्हें बिना ढके हुए बाहर लाया जाएगा तो उनके आंखें चौंधिया जाएगी। ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे उनकी आंखों को प्राकृतिक रोशनी के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश की जाएगी। इसीलिए उनके आंखों पर कपड़ा डाल दिया जाएगा।
सुरंग से निकलने के बाद अस्पताल क्यों जाएंगे मजदूर
वही आपको बता दे मजदूरों को बाहर निकलते ही सीधे उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। दरअसल 41 मजदूर जो टनल में फंसे हुए हैं उनके वाइटल पैरामीटर्स की जांच की जाएगी। सभी मजदूरों की बीपी ,हार्टबीट, शुगर के स्तर को चेक किया जाएगा। अगर किसी मजदूर में एंजाइटी का स्तर बढ़ा हुआ है तो उसे सामान्य किया जाएगा।
Read More-‘पूरी जिंदगी नहीं भूल पाऊंगा…’ फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान