Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव लगातार एक्शन मोड पर बने हुए हैं वह अपने राज्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। अभी हाल ही में कलेक्टर द्वारा बीच सड़क पर युवाओं को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको देखते ही तुरंत मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया। अब इसी बीच एक और नया मामला सामने आया है जिसमें एसडीएम साहिबा एक महिला से जूते के फीते बंधवाती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें सीएम मोहन यादव ने तुरंत ही एक्शन लिया है और एसडीएम साहिबा को हटाए जाने का आदेश दिया है।
हमारे राज्य में नारी सम्मान सर्वोपरि: मोहन यादव
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में नारी सम्मान सर्वोपरि है। मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस मामले की जानकारी शेयर करते हुए कहा,”सिंगरौली जिले के चितरंगी मेंं एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।” इतना ही नहीं उन्होंने जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर को लेकर सख्त हिदायत दे दी है कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav tweets, “An incident wherein SDM made a woman tie his shoelace in Chitrangi of Singrauli district has come to light. This is highly condemnable. I have given directions to sack the SDM immediately…” pic.twitter.com/epHX0lyIyY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 25, 2024
‘आम जनता के साथ माफ नहीं करेंगे बदतमीजी’
आपको बता दें अभी हाल ही में मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए सीएम की कुर्सी संभाली है। जब से मोहन यादव सीएम बने गए हैं तब से ही वह एक्शन पर एक्शन लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आम जनता के साथ यदि कोई भी अवसर अभद्रता करता है तो उसे किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य के ब्यूरोक्रेसी को साफ संदेश दिया है कि आम जनता के साथ बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Read More-‘राज्य में सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP’, ममता बनर्जी के बाद पंजाब के CM ने किया बड़ा ऐलान