Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देती है। कांवड़ यात्रा के दौरान जब लाखों शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे, तभी यमुनानगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राह चलते कांवड़ियों को शर्बत पिलाकर दिल जीत लिया। मुस्लिम युवाओं ने सड़क किनारे स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और गर्मी से राहत देने के लिए उन्हें ठंडा शर्बत पिलाया। इस छोटे से लेकिन भावुक कर देने वाले कदम ने वहां के माहौल को मोहब्बत और अपनापन से भर दिया।
“मकसद सिर्फ मोहब्बत फैलाना है” – मुस्लिम युवाओं का संदेश
इस पहल के पीछे खड़े युवाओं का कहना है कि उनका कोई राजनीतिक या धार्मिक एजेंडा नहीं था, बस इंसानियत और मोहब्बत को आगे बढ़ाना उनका मकसद था। उन्होंने कहा कि “हम सब एक ही देश के हैं, और ऐसे मौकों पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” कांवड़ियों ने भी इस स्वागत पर खुशी जताई और मुस्लिम भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘भारत की असली तस्वीर’ बताया। वहां मौजूद लोगों ने इस पल को कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे ये पहल चर्चा में आ गई।
VIDEO | Haryana: Members of the Muslim community welcomed Kanwariyas with refreshments in Yamunanagar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/iFNyQjFRf2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2025
4.5 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ संपन्न हुई कांवड़ यात्रा 2025
इस वर्ष की कांवड़ यात्रा में अब तक के सबसे बड़े आंकड़े देखने को मिले। बीते 15 दिनों में 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा से जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए यात्रा शुरू की। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामों और प्रशासन के सहयोग से यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आज कांवड़ यात्रा का विधिवत समापन हो गया है, लेकिन यमुनानगर जैसी घटनाएं यह बताती हैं कि इस यात्रा ने न केवल धार्मिक उत्साह बढ़ाया बल्कि सामाजिक समरसता को भी एक नया आयाम दिया।
Read More-स्पेस से लौटते ही शुभांशु शुक्ला की सेहत पर आई नई चुनौतियां, क्या अब भारत लौटेंगे?
